टीवी की मशहूर 'भाभाजी' शिल्पा शिंदे अब आपको 'भाबीजी घर पर हैं' में नजर नहीं आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा जल्द ही नए टीवी शो में एंट्री मारने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि वे कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो में 'बुआ' उपासना सिंह की जगह ले सकती हैं। साथ ही सूत्रों का कहना है कि कपिल के नए शो में शिल्पा 'बुआ' का करेक्टर नहीं निभाएंगी। ऐसे में देखना ये है कि फिर शो में उनको कौनसा कैरेक्टर दिया जाएगा। -
टीवी इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से शिल्पा के शो छोड़ने की चर्चा चल रही थी। ऐसे में हालही में खबर आई है कि वे कपिल शर्मा के नए शो की टीम में शामिल होंगी। ऐसे में उनके 'भाबीजी घर पर हैं' को छोड़ने की वजह साफ नजर आ रही है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की पिंकी बुआ उर्फ उपासना सिंह की जगह लेंगी। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनके कैरेक्टर का नाम बुआ जी नहीं होगा। शिल्पा शो में कपिल की भाभी की भूमिका निभा सकती हैं।
-
'भाबीजी घर पर हैं' से शिल्पा के बाहर निकलने की वजह को लेकर चैनल-प्रोडेक्शन हाउस जहां शिल्पा पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं शिल्पा उन पर आरोप लगा रही हैं। प्रोडेक्शन हाउस का कहना है कि शिल्पा सेट पर प्रोडक्शन टीम के साथ मिल जुलकर नहीं चलतीं। वहीं शिल्पा कहती हैं कि मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
-
-
साथ ही शिल्पा ने कहा कि मेरी तबियत सही नहीं होने की वजह से मैंने शो छोड़ने के लिए कहा। लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने मुझे धमकियां देना शुरू कर दिया। मैं मुसिबत भरे समय में उनके साथ रही, लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया।
-
'भाबी जी घर पर हैं' में अब अंगूरी का किरदार रश्मि देसाई को दिए जाने की चर्चा है। बताया जाता है कि शुरू में भी अंगूरी का किरदार रश्मि देसाई को ही ऑफर किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह पेशकश मंजूर नहीं कर पाई थीं।
-
'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी का किरदार कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय है। अंगूरी का गलत उच्चारण करना और सही शब्द बताए जाने पर यह कहना कि 'सही पकड़े हैं', दर्शकों को खास तौर पर गुदगुदाने वाला अंदाज है।
-
शिल्पा ने लापतागंज, देवों के देव…महादेव, चिड़ियाघर, संजीवनी, दो दिल एक जान, हरि मिर्ची-लाल मिर्ची जैसे टीवी शो में काम किया है। इसके साथ ही इन्होंने दो तेलगु मूवी में भी काम किया है।
-
शिल्पा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत मिस इंडिया के साथ शुरू की थी। उसके बाद भाभी में निगेटिव भूमिका से मशहूर हुई थीं।