-
शार्क टैंक इंडिया अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। इस बिजनेस रियलिटी शो में इस बार कई नए जज नजर आएंगे। इस बार शो में 6 की जगह टोटल 12 शार्क दिखने वाले हैं। इन जजों में OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल का नाम भी शामिल है। 30 साल के रितेश भारत ही नहीं दुनिया भर के उभरते हुए बिजनेस मैन में से एक हैं।
-
रितेश ने अपनी कंपनी OYO रुम्स की स्थापना सिर्फ 20 साल की उम्र में की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 16,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक रितेश एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।
-
रितेश का जन्म ओडिशा के बिस्सम कटक में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनका परिवार ओडिशा के रायगढ़ा में एक छोटी सी दुकान चलाता था। उनके माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बने, इसलिए उन्होंने 10 और 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद रितेश को दिल्ली भेज दिया।
-
साल 2011 में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रितेश दिल्ली आ गए। आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने एडिमिशन तो लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की। दरअसल, पढ़ाई के साथ-साथ रितेश अपने खर्चे पूरे करने कि लिए मोबाइल सिम बेचने का काम भी करने लगे थे।
-
जब रितेश को सिम बेचकर पैसे कमाने का चस्का लगा तो उनके मन में बिजनेस शुरू करने का जुनून सवार हो गया। उनके मन में एक आइडिया आया कि होटलों में कमरे बुक करने में लोगों का जो समय बर्बाद होता है उसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए बचाया जा सकता है।
-
बस फिर क्या था रितेश ने कस्टमर्स की दिक्कतों को समझा और एक ऐसा एप लेकर आए जो ऑनलाइन होटलों की बुकिंग करता था। साल 2013 में उन्होंने Oravel Stays नाम की एक ऑनलाइन रूम बुकिंग करने की कंपनी खोल दी।
-
उनका ये आइडिया काम कर गया और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया। फिर बाद में कंपनी के नाम के प्रमोशन में दिक्कत आने के कारण रितेश ने इसका नाम बदलकर OYO रूम्स रख दिया। इस समय OYO रूम्स 80 देशों के 800 से ज्यादा शहरों में मौजूद है।
-
जल्द ही रितेश का नाम अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गया। साल 2016 में उनका नाम कंज्यूमर टेक सेक्टर में एशिया की फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया। वहीं साल 2020 में वह दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड बिलेनियर बन गए। बता दें इस समय रितेश की कंपनी OYO रूम्स की कीमत 80,000 करोड़ रुपये है।
(Photos Source: @riteshagar/instagram)
(यह भी पढ़ें: इस बार ‘शार्क टैंक इंडिया’ में 6 नहीं 12 होंगे जज, एक फिल्म प्रोड्यूसर का नाम भी है शामिल)