-
शारदीय नवरात्रि 2024 का पर्व भक्ति भाव और श्रद्धा से मनाने का समय आ रहा है। नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा की आराधना का विशेष समय होता है, जिसमें भक्त देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 11 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी। इस साल नवरात्रि 10 दिनों तक मनाई जाएगी। इस विशेष अवसर पर, आप दिल्ली और NCR में स्थित कई देवी दुर्गा के मंदिरों में जाकर देवी मां के दर्शन कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे 8 प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप नवरात्रि के दौरान जा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कालकाजी मंदिर
दिल्ली के 3,000 साल पुराने कालकाजी मंदिर में जाकर देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करना एक अद्भुत अनुभव होगा। यह मंदिर देवी कालका को समर्पित है, और मान्यता है कि यहां देवी की छवि स्वयंभू है। कहते हैं कि यह मंदिर सतयुग में स्थापित हुआ था जब देवी कालिका ने राक्षसों का वध किया था। (Photo Source: dmsoutheast.delhi.gov.in) -
शीतला माता मंदिर
गुड़गांव में स्थित 400 साल पुराना शीतला माता मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर में द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को प्रशिक्षण दिया था। स्कन्द पुराण में भी इस मंदिर से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं। मान्यता के मुताबिक ब्रह्मा जी ने शीतला माता को दुनिया को आरोग्य रखने का कार्य दिया था। (Photo Source: haryanagovt.com) -
झंडेवाला मंदिर
दिल्ली के करोलबाग में स्थित 100 साल पुराना झंडेवाला मंदिर नवरात्रि के दौरान माता रानी के दर्शन के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है, और यहां की पूजा का वातावरण बहुत भक्ति और श्रद्धा से भरा होता है। (Photo Source: jhandewalamandir.org) -
छतरपुर मंदिर
छतरपुर का यह मंदिर देवी कात्यायनी को समर्पित है। यहां सफेद संगमरमर से बने आद्या कात्यायनी मंदिर का दर्शन करने के साथ-साथ भक्त दुर्गा मां का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष अनुष्ठान आयोजित होते हैं। (Photo Source: chhattarpurmandir.org) -
गुफा मंदिर
गुफा वाला मंदिर, अपने गुफानुमा रास्तों के कारण प्रसिद्ध है। इसे माता वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाया गया है। गुफा से बाहर निकलते ही भैरों बाबा के दर्शन होते हैं, और यह मंदिर दिल्ली-NCR के प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। -
योगमाया मंदिर
दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित योगमाया मंदिर लगभग 5,000 साल पुराना है। यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है और नवरात्रि में विशेष आकर्षण का केंद्र है। कहा जाता है कि इसे पांडवों ने स्थापित किया था और भगवान कृष्ण ने यहां पूजा की थी। (Photo Source: templepurohit.com) -
देवी कामाक्षी मंदिर
दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल के पास स्थित श्री देवी कामाक्षी मंदिर नवरात्रि में दिवाली की तरह जगमगाता है। यहां भक्त मां की आराधना कर सकते हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। (Photo Source: yappe.in) -
नीलम माता मंदिर
दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में स्थित नीलम माता मंदिर नवरात्रों में विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। इस मंदिर की गुफा नवरात्रों में सिर्फ एक बार खोली जाती है, इसलिए भक्तों की यहां विशेष भीड़ रहती है। (Photo Source: indiancolumbus.com)
(यह भी पढ़ें: World Tourism Day: इस देश में जाते ही 1 रुपया बन जाएगा 300, सस्ते में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये है परफेक्ट जगह)
