-

Shama Sikandar: लॉकडाउन के कारण कई तरह के उद्योग धंधों को नुकसान पहुंचा है। कोरोना वायरस ने तमाम लोगों की लाइफस्टाइल को भी बदल कर रख दिया है। ऐसा ही कुछ हुआ है मॉडल औऱ एक्ट्रेस शमा सिकंदर के साथ। शमा अब फोटोशूट के लिए आत्म निर्भर हो चुकी हैं। दरअसल शमा ने अब वर्चुअल फोटोशूट का रुख किया है।
शमा सिकंदर अब फेसटाइम के जरिए फोटोशूट करती हैं। शमा का कहना है कि यह कॉन्सेप्ट नया है और देर-सवेर लोग इसे ही फॉलो करेंगे। -
शमा सिंकदर खुद अपना मेकअप कर रही हैं। साथ ही वह अपने लिए कॉस्ट्यूम भी खुद ही फाइनल करती हैं।
-
शमा सिकंदर का कहना है कि जब तक कोरोना महामारी फैसी है तब तक वह इसी तरह से फोटोशूट करेंगी।
-
शमा सिकंदर का कहना है कि, 'हमें समय के साथ बदलना होगा। इस बदलाव को स्वीकार करना होगा और फेसटाइम शूट की दिशा में बढ़ना होगा।'
बता दें कि शमा सिकंदर साल 2003 में टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से डेब्यू किया था। शमा आमिर खान की फिल्म 'मन' में भी काम कर चुकी हैं। -
(All Photos: Shama Sikandar Instagram)