-

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख जो भी करते हैं वह स्टाइल बन जाता है। हो भी क्यों न, वह सुपर स्टार हैं। शाहरुख खान आए दिन सोशल मीडिया और मीडिया में छाए रहते हैं, लेकिन अब उन्हें तगड़ा कॉम्पीटशन मिल रहा है। उन्हें चुनौती देने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद उनके बच्चे -सुहाना, आर्यन और अबराम हैं। ये तीनों अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं। अबराम की तो एक झलक सामने आते ही शाहरुख के फैन खुश हो जाते हैं, इसलिए वह तो ऑल टाइम स्टार हैं। पिछले दिनों आर्यन चर्चा में थे, तो अबके बारी है शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना की। फोटो सोर्स- टि्वटर/इंस्टाग्राम
सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वह अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। -
सुहाना अक्सर अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करती हुई नजर आती हैं। इससे पहले भी उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
22 मई, 2000 को जन्मी 15 साल की सुहाना अभी मुंबई के धीरूभाई अंबानी, इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। -
सुहाना स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शिरकत कर चुकी हैं।
सुहाना अपनी स्कूल टीम से फुटबॉल भी खेलती हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि पैरेन्टहुड एक यात्रा के समान है। यहां आपकी असफलताएं भी एकाएक सामने आ जाती हैं। -
शाहरुख खान कहते हैं कि सुहाना बेहद समझदार लड़की है और अक्सर उन्हें गलत काम करने पर टोक देती है।
-
शाहरुख खान का मानना है कि उनके बच्चे उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अभिनय करियर को ही अपनाएं, यह जरूरी नहीं है। शाहरुख का हालांकि कहना है कि उनकी बेटी सुहाना अभिनेत्री बनना चाहती है।
-
शाहरुख ने कुछ दिनों पहले कहा था, 'मैं परंपरा में विश्वास नहीं करता. मेरे पिता अभिनेता नहीं थे और मुझे लगता है कि मेरे बच्चों को भी अभिनय के क्षेत्र में आना जरूरी नहीं है। मैं उन्हें नहीं कहूंगा कि उन्हें क्या करना चाहिए, क्योंकि मेरे माता-पिता ने भी कभी ऐसा नहीं कहा।'
-
सुहाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
-
सुहाना छोटे भाई अबराम को हमेशा अपने साथ ही रखती हैं।
-
शाहरुख खान अपने बच्चों से ज्यादा दिन अलग नहीं रह सकते हैं। 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक भावुक ट्वीट लिखा था, 'जब बारिश में सूरज की किरणें भीग जाती हैं तो आपको अपनी बेटी की याद आती है… मैं तुम्हारा छोटा-सा दिल अपने साथ लेकर चल रहा हूं।'
-
पिछले साल शाहरुख लंदन के एक आईसक्रीम पार्लर में देखे गए थे। उस वक्त उनके साथ आर्यन, सुहाना और अबराम भी थे। किंग खान अक्सर बच्चों के साथ आउटिंग पर जाते हैं।
-
शाहरुख ने कुछ समय पहले पहले कहा था सुहाना फिल्मी दुनिया में आना चाहती है और एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है। इसी कारण वह अपने स्कूल के ड्रामा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है। हालांकि, जब सुहाना के लिए रोल मॉडल चुनने का सवाल है, शाहरूख की इच्छा है कि सुहाना काजोल से सीखे, क्योंकि उन्हें लगता है कि काजोल एक्टिंग करने में टैक्नीकल नहीं हैं बल्कि नेचुरल हैं।
-
-
वैसे आपको बता दें कि सुहाना करियर चुनने के मामले में भले ही छोटी हों, लेकिन इतनी बड़ी जरूर हो गई हैं कि छोटे भाई अबराम को अच्छे से संभाल लें।
-
अपने दोस्तों के साथ सुहाना।
-
भाई आर्यन के साथ सुहाना। यह तस्वीर कुछ दिनों पहले ही सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
-
कुछ दिनों पहले शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन ने अपनी यह तस्वीर शेयर की थी, जो कि वायरल हो गई थी।
-