-
पूरी दुनिया शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म पद्मावती में उनके लुक को देखने के लिए बेताब है। जहां एक तरफ कई मौकों पर रणवीर सिंह ने अपने लुक के बारे में हमें जानकारी दी है। वहीं शाहिद कपूर इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर।
हिंदी सिनेमा में फिल्म इश्क विश्क से करिअर की शुरुआत करने वाले शाहिद कपूर की रंगून हाल ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। रंगून शाहिद के लिए उनके जन्मदिन का सबसे बेहतरीन उपहार साबित हो सकती है। क्योंकि यह फिल्म उनके जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई है। बता दें कि आज शआहिद का जन्मदिन है। 25 फरवरी 1981 को जन्में शाहिद आज पूरे 35 साल के हो गए हैं। हर आम आदमी की तरह शाहिद की लाइफ में भी काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। -
शादिद कपूर जहां पद्मावती के पति का किरदार निभाएंगे। वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में पद्मावती के तौर पर दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
शाहिद के साथ फिल्म निर्देशक विशाल भारजद्वाज ने भी इवेंट में हिस्सा लिया। (Image Source: Varinder Chawla)
