-
फिल्म फैन में भले ही किंग खान के कई फैंस देखने को मिलें लेकिन दो दिन पहले वे सरेआम अपना लगेज बैग इधर से उधर करते रहे और साथ में उनही पत्नी भी रहीं तब उनके पास कोई फैन नहीं नजर आया। जी हां, बात हो रही लंदन की, जहां शाहरुख खान बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान सरेआम घूमते रहे, लेकिन कोई उन्हें नहीं पहचान पाया। शाहरुख अपना लगेज बैग उठाते हुए लंदन के चारिंग क्रॉस स्टेशन पर देखे गए। लेकिन फिर भी उनके आस-पास भीड़ का नामोनिशान देखने को नहीं मिला। (kumarslvr@instagram)
-
दरअसल, शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की ग्रैजुएशन सेरेमनी को अटेंड करके बापस लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ पत्नी गौरी भी थीं। गौरी और शाहरुख को रविवार शाम को चारिंग क्रॉस स्टेशन पर देखा गया। (kumarslvr@instagram)
लेकिन उन पर किसी की नजर नहीं ठहरी। इस दौरान उन्हें और उनके बॉडीगार्ड को सिर्फ एक फैन ने देखा और देखते ही अपने कैमरे उन्हें कैद कर लिया। (kumarslvr@instagram) शाहरुख हाथ में बैग थामे और सिगरेट पीते हुए भी क्लिक किए गए। इंस्टाग्राम यूजर और शाहरुख के फैन kumarslvr ने उनकी चार फोटोज पोस्ट की हैं। (kumarslvr@instagram) SRK की फोटो देख जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या शाहरुख को वहां कोई पहचान नहीं पाया? (kumarslvr@instagram) जवाब में कुमार ने लिखा, यह देखकर मैं भी चौंक गया। मुझे लगा फैन्स उन्हें घेर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे सिवाय किसी ने भी उनकी फोटो क्लिक नहीं की। दोनों काफी जल्दबाजी में निकले, शायद इसलिए उन्हें कोई पहचान नहीं पाया। (kumarslvr@instagram) हालांकि इस अननोटिस्ड लिस्ट में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि बिग भी हैं। जो दिल्ली की सड़कों पर मार्च में शूटिंग करते रहे, टहलते रहे लेकिन कोई पहचान नबीं पाया। वे दिल्ली सड़कों पर डायरेक्टर सुजीत सरकार की नई फिल्म 'पिंक' के लिए शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक मास्क पहना और सड़क पर सरेआम घूमते रहे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं पहचाना।
