-
शाहरुख खान जो कि अकसर अपने दोस्तों के साथ महंगे रेस्तरां में दिखाई देते हैं, अब अपने बेटी सुहाना के साथ एक जून को मुंबई के ऑलिव बार में नजर आए। शाहरुख बेटी सुहाना को डिनर के लिए लेकर गए थे। इस दौरान वे रक्षात्मक पिता के रूप में नजर आए। वे अपने बेटी को रेस्तरां से कार तक लेकर गए। इस दौरान शाहरुख ने अपने यंग फैंस से भी मुलाकात की और उनसे कुछ देर तक बात की। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
दो बेटे और एक बेटी के पिता शाहरुख खान हर जगह अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए नजर आते हैं। हालही में वे अपने बेटे आर्यन के ग्रेजुएशन डे में शामिल होने गए थे। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
सुहाना को कार तक ले जाते शाहरुख। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla) -
रेस्तरां से बाहर निकलते शाहरुख। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
रेस्तरां से जाने से पहले शाहरुख अपने छोटे-छोटे फैंस से बातचीत करते नजर आए। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
नन्हे फैंस के साथ शाहरुख खान। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
