75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इससे पहले आगरा में पैरा ब्रिगेड के 75 पैराट्रॉपर्स आसमान से छलांग लगाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ से पहले केंद्र सरकार की पहल पर अमृत महोत्सव शुरू किया गया है, और इसी महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 75 स्काई डाइवर्स द्वारा आसमान से छलांग लगाना भी शामिल है। अलग अलग राज्यों से परेड को लेकर की जा रही तैयारियों की तस्वीरें सामने आ रही है। मुंबई में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां की गई है। यहां सुरक्षा के मद्देनजर गेटवे ऑफ इंडिया पर ब्लैक कमांडो तैनात किए गए हैं। देखें तस्वीरें। अगर सुरक्षा की बात की जाए तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लागातार सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है। वहीं रिहर्सल के दौरान भारी संख्या में दर्शक भी इसका आनंद लेते दिखे। उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया। जवानों के कारनामे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। -
75 पैरा ट्रूपर्स शौर्य का प्रदर्शन करते दिखे। यहां पैरा ट्रूपर्स हेलीकॉप्टर से फ्री फॉल करते भी दिखाई दिए।
इस प्रदर्शनी में तोप, रॉकेट लॉन्चर, टैंक, हैवी मशीन गन, कैंप तथा दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाले कई और हथियार प्रदर्शित किए गए। पैरा ब्रिगेड के जवानों ने दम खम दिखाते हुए ये बता दिया कि सेना हर परिस्थिती में मुंह तोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आगरा में पैरा ब्रिगेड के कमांडो फुल ड्रेस रिहर्सल करते दिखे। इस दौरान जवानों ने अलग अलग कारनामे दिखाए। इस दौरान पैरा ट्रूपर्स हजारों फीट की उंचाई से छलांग लगाते दिखे। जहां एक तरफ वायुसेना के जवानों का दम देखने को मिला तो वहीं हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसे देखने के लिए स्कूली बच्चें पहुंचे। मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास ब्लैक कमांडों की तैनाती की गई है। (All Images: PRAVEEN KHANNA)