-
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने लूसी सफारोवा को तीन सेट में 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का अपना तीसरा और कुल 20वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना अब ओपन युग में सर्वाधिक 22 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ दो खिताब दूर हैं। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
शीर्ष वरीय सेरेना पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के साथ चेक गणराज्य की सफारोवा के खिलाफ सीधे सेटों में आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन 28 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रही विरोधी 13वीं वरीय खिलाड़ी वापसी करने में सफल रही। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
सेरेना की खराब सर्विस और सफारोवा के शानदार खेल से मुकाबला तीसरे सेट में खिंचा और अमेरिकी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में पांचवीं बार तीन सेट में जीत दर्ज की। सेरेना तीसरे और निर्णायक सेट में 0-2 से पिछड़ गई थी लेकिन इसके बाद वह लगातार छह गेम अपने नाम करके खिताब जीतने में सफल रही। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
इस अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके साथ ही एक साल में सभी चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने की दिशा में आधा सफर तय कर लिया है। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
इससे पहले सिर्फ तीन महिलाएं की एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर सकी हैं और पिछली बार यह उपलब्धि स्टेफी ने 1988 में हासिल की थी। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
बिना सेट गंवाए फाइनल का सफर तय करने वाली सफारोवा के लिए एकमात्र सांत्वना भरी बात यह होगी कि वह सातवें स्थान के साथ पहली बार महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाएंगी।(फो़टो-रॉयटर्स)
-
सेरेना ने 33 साल और 254 दिन की उम्र में यह खिताब जीता है। उन्होंने 1990 में विंबलडन में जीत के साथ ओपन युग में सबसे अधिक उम्र में खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली मार्टिना नवरातिलोवा की उस समय की उम्र से सिर्फ नौ दिन पहले खिताब जीता। (फो़टो-रॉयटर्स)
-
यह अमेरिकी स्टार अब तीन हफ्ते में शुरू होने वाला विंबलडन जीतकर एक ही समय में सभी चार ग्रैंडस्लैम खिताब अपने पास रखने का प्रयास करेगी। इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर उन्होंने यह कारनामा किया था। (फो़टो-रॉयटर्स)
