-
स्टार प्लस के शो इश्कबाज के शिवाय और अनिका को तो आप पहचानते ही होंगे। टीवी पर तो आपने अनिका यानि सुरभि चंदन को शिवाय के आगे-पीछे घूमते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको उनके रियल लाइफ बॉयफ्रेंड से मिलवाने वाले हैं।
-
अनिका का ये रियल लाइफ लव टीवी इंडस्ट्री से नहीं है।
-
बता दें कि अनिका कार्पोरेट प्रोफेशनल करण शर्मा को डेट कर रही हैं।
-
खास बात ये है कि अनिका अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं। वो अकसर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
-
अनिका इश्कबाज में लीड रोल निभा रही हैं। फिलहाल सीरियल में शिवाय और उनकी शादी से जुड़ा ड्रामा चल रहा है।