-

Soha Ali Khan house Photos: सोहा अली खान शाही परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। अपनी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान की ही तरह सोहा ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया। हालांकि उन दोनों की तरह सोहा का फिल्मी करियर कमाल नहीं कर पाया। फिलहाल सोहा फिल्मों से दूर पति और बेटी के साथ अपना जीवन बिता रही हैं। सोशल मीडिआ में सोहा के मुंबई वाले आलीशान आशियाने की तस्वीरें वायरल हैं:
-
सोहा अली खान का ये आशियाना मुंबई के लिकिंग रोड स्थित सुंदर विला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर है।
-
सोहा ने अपने घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया है।
-
घर की सजावट में बेटी इनाया का खूब ध्यान रखा गया है।
-
सोहा पढ़ने की शौकीन हैं। उन्होंने अपने घर में लाइब्रेरी भी बना रखी है।
सोहा अली खान का घर अंदर से काफी रंगीन औऱ आर्टिस्टिक नजर आता है। -
इस फ्लैट में सुख सुविधा के सारे सामान मौजूद हैं।
-
(Photos: Social media)