-
आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनी होगी। यह रेडियो कार्यक्रम देश भर की जनता बड़े चाव से सुनती है। मगर क्या आपने कभी उन्हें कान की बात करते हुए देखा है? मोदी अपनी कान की बात सिर्फ बच्चों के साथ करते हैं। गुरुवार को पीएम ने खुद अपनी कान की बात से जुड़ी एक याद को ताजा किया। पीएम ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग हुई द्विपक्षीय मुलाकात के कुछ घंटे बाद ट्वीट किया, जिसमें एक पुरानी तस्वीर भी थी। मोदी इसमें ट्रूडो की बेटी एला ग्रेस मार्गरेट के साथ अपनी कान की बात कर रहे थे। दरअसल, मोदी इसमें एला के कान खींचते हुए दिख रहे थे, जबकि बच्ची हंसते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही थी। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पीएम कैमरे के सामने किसी बच्चे के कान हंसी-मजाक में खींचते नजर आए हैं।
-
पीएम मोदी ने टि्वटर पर 22 फरवरी को पोस्ट किया। लिखा, "मुझे उम्मीद है कि पीएम ट्रूडो और उनके परिवार को यहां (भारत) में रुकने में अच्छा लगा होगा। मैं उनके बच्चों- जेवियर, एला-ग्रेस और हैडरीन से मिलना चाहूंगा। ये रही 2015 में मेरी कनाडा दौरे की तस्वीर। मैं तब पीएम ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था। (फोटोः टि्वटर)
-
कनाडाई पीएम की बेटी के कान खींचने के अलावा मोदी जाने-माने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव के कान खींच चुके थे। यह घटना साल 2016 की थी, तब विशाखापत्तनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू कार्यक्रम हुआ था। अक्की वहां पत्नी ट्विंकल और बेटे संग पहुंचे थे। खिलाड़ी कुमार ने उस वक्त यह फोटो अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा था, "पिता के नाते मेरे लिए गर्व का पल है, जब पीएम आपके बेटे के कान खींचे और उसे अच्छा बच्चा कहें।" (फोटोः टि्वटर)
-
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2015 में वीरता पुरस्कार विजेता रीपा दास के साथ भी एक कार्यक्रम में कान की बात करते नजर आए थे। कार्यक्रम में तब खींचा गया उनका फोटो खूब वायरल हुआ था। (फोटोः नरेंद्र मोदी डॉट इन)
-
अपने जापान के दौरे पर मोदी की एक बच्चे से भेंट हुई थी। पीएम उस दौरान यहां के क्योटो स्थित किनकाकू-जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, जहां उन्होंने बच्चे के कान खींचते हुए तस्वीर खिंचा ली थी। (फोटोः पीआईबी इंडिया)