फिल्म ‘पिंक’ में अपने अभिनय को लेकर तारीफ पा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म की सफलता के बाद से अपने किरदार को लेकर वे और भी ज्यादा सचेत हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अब वे अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पिंक के बाद से वे बढ़ी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाने के खयाल से डरती हैं। तापसी ने बताया, ‘फिल्म ‘बेबी’ में अपनी बीस मिनट की भूमिका के लिए मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसकी वजह से मुझे और भी कई फिल्में मिल गई जिनमें अगले साल आप मुझे देख सकेंगे। -
लेकिन ‘पिंक’ के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया किसी और ही स्तर पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि मैं उन उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूं। -
29 साल की अभिनेत्री तापसी ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने करियर में ‘पिंक’ जैसी फिल्म जीवन में एक बार ही मिलती हैं। ऐसी खबरें हैं कि तापसी ‘पिंक’ के तेलगु वर्जन में भी काम करेंगी।
वे नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘नाम शबाना’ में भी हैं। इसे ‘बेबी’ के आगे की कहानी बताया जा रहा है। इसमें अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में होंगे।
