-
3 दिसंबर 1982 को सारा जेन डायस का जन्म ओमान के मस्कट में रहने वाले रोमल-कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनके पिता यूस्टेस डायस मार्केटिंग मैनेजर जबकि मां योलांडा हाउस वाइफ हैं। 2007 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। (Image Source: Instagram)
-
सारा को सुरेश नटराजन की खोज कहा जाता है। दरअसल, मुंबई में वो एक अभियान की शूटिंग कर रहे थे तभी एक्ट्रेस गलती से वहां पहुंच गईं। उन्हें तुरंत उस अभियान का चेहरा बनने का मौका दे दिया गया। (Image Source: Instagram)
-
21 साल की उम्र में सारा ने एक टैलेंट हंट जीता था। जिसके बाद उन्हें चैनल वी के शो को होस्ट करने का मौका मिला। उन्होंने वी के गेट गॉर्जियस नाम से सुपरमॉडल हंट टीवी शो को होस्ट किया था। (Image Source: Instagram)
-
2006 में सारा ऑस्ट्रेलिया के रॉक ग्रुप INXS के म्यूजिक वीडियो नेवर लेट यू गो में दिखाई दी थीं। (Image Source: Instagram)
-
सारा को अपना पहला बड़ा रोल 2010 में आई रोमांटिक कॉमे़डी फिल्म थीराधा विलयत्तू पिल्लई में मिला। इसमें उनके अपोजिट विशाल कृष्णा थे। (Image Source: Instagram)
-
2012 में आई फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम में सारा रितेश देशमुख के साथ दिखी थीं। वहीं हैप्पी न्यू ईयर में उन्होंने लैला का किरदार निभाया था। (Image Source: Instagram)
-
सारा की हालिया रिलीज फिल्म जुबान है। (Image Source: Instagram)