-

Sapna Choudhary: सपना चौधरी आज मनोरंजन की दुनिया का मशहूर नाम हैं। स्टेज शो से टेलीविजन औऱ अब बॉलावुड तक का सफर तय करने वालीं सपना चौधरी आज जिस मुकाम पर है उशके पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत औऱ संघर्ष का हाथ है। एक वक्त ऐसा था जब सपना चौधरी मजबूरी में चंद रुपयों के लिए भीड़ के सामने नाचा करती थीं। आज वही सपना चौधरी एक स्टेज पर्फॉर्मेंस के लिए 5 लाख से ज्यादा चार्ज करती हैं।
-
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। बेहद कम उम्र में पिता का साया सर से उठ जाने के कारण सपना तो ने गाना गाकर और नाच कर परिवार का पेट पालना शुरू किया।
-
सपना चौधरी जब स्टेज शो करतीं तो उनकी जेब में बेहद मामूली रकम आती थी। लेकिन उस रकम से उनका घर चलता था। सपना बिना टूटे अपना काम करती गईं। देखते-देखते वह पूरे हरियाणा में फेमस हो गईं।
-
सपना चौधरी फेमस हुईं तो टीवी रियालिटी शो बिग बॉस से भी उनको बुलावा आ गया। इस घटना ने सपना चौधरी की जिंदगी बदल कर रख दी।
-
आज सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में फेमस हो चुकी हैं। उनके पास इतने पैसे हो गए हैं कि वह ऑडी और फॉर्च्यूनर की सवारी करती हैं।
-
सपना चौधरी ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आलीशान बंगला भी बना लिया है।
-
आज सपना चौधरी की लाइफ स्टाइल काफी बदल चुकी है। सपना की गिनती भी अब देश के मशहूर और चर्चित सेलेब्स में बोने लगी है।