-
Sapna Choudhary: सपना चौधरी मशहूर सिंगर और डांसर हैं। 19 जून को फादर्स डे (Father’s Day 2022) के मौके पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर पिता को याद किया है। सपना चौधरी की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
-
सपना चौधरी ने डेनिम जैकेट और जींस में फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- कोई मेरी तरह नहीं हो सकता..क्योंकि मैं अपने बाप की तरह हूं।
-
सपना चौधरी की जैकेट पर पीछे शेर बना हुआ और लिखा है फियरलेस क्वीन।
-
सपना चौधरी की इन फोटोज पर फैंस उन्हें हरियाणा की शेरनी कहते हुए कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं।
-
बता दें कि सपना चौधरी के पिता का नाम भूपेंद्र अत्रि था। सपना जब 14 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था।
-
पिता के निधन के बाद सपना ने ही परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और उसे बखूबी निभाया भी।
-
(All Photos: Sapna Choudhary Instagram)