-
जुलाई के पहले सप्ताह में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि वो जिसको सबसे ज्यादा चाहती थीं वो उन्हें इस तरह छोड़ दुनिया से चला गया। दरअसल त्रिशाला के बॉयफ्रेंड का 2 जुलाई को निधन हो गया था। इस दुखदायी घटना से त्रिशाला टूट गईं। कई दिनों तक वह इस सदमे से उबर नहीं पाईं। हालांकि अब वह धीरे-धीरे पुरानी तकलीफों को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।(All Pics: @trishaladutt/instagram)
-
4 जुलाई के बाद त्रिशाला ने 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी कोई तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए त्रिशाला ने अपने दिल की बात लिखी है।
-
त्रिशाला ने लिखा- इस वीकेंड मेरे सबसे अच्छे दोस्त की बहन की शादी थी। इस मौके ने मुझे अंदर से हिम्मत दी की मैं जो अंदर से टूट चुकी थी उसने खुद को संभाला, अपने आप को दोबारा खड़ा किया, तैयार किया और मुस्कान दी।
-
त्रिशाला ने आगे लिखा- मेरी दोस्त बेहद शानदार लग रही थी और उसका दूल्हा गजब का खूबसूरत। पिछले कुछ सप्ताह मेंरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं लेकिन अब मैं इससे उबर रही हूं।
-
त्रिशाला ने आगे लिखा- मैं उसे बहुत याद करती हूं..उससे आज भी बेहद प्यार करती हूं। वो मुझे जितना चाहता था मैं उससे भी ज्यादा उसे चाहती हूं।
-
बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला जब 8 साल की थीं तभी उनकी मां ऋचा शर्मा की मौत हो गई थी, तबसे वह अपनी मौसी के साथ रहती हैं।
