-

Manyata Dutt: मान्यता दत्त ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) से साल 2008 में शादी रचाई थी। संयज औऱ मान्यता के बीच 19 साल का अंतर है।कभी पैसों के लिए मान्यता बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम किया करती थीं। अब वह एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। आज मान्यता करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
-
22 जुलाई 1978 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख था। दिलनवाज दुबई में पली बढ़ीं और इंडस्ट्री में अपना नाम उन्होंने सारा खान रखा।
-
केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया। कहा जाता है कि फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने उन्हें ये नाम दिया।
-
मान्यता की निजी जिंदगी की बात करें तो पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी। कुछ सालों बाद दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया।
-
एक्टिंग का शौक रखने वाली मन्यता ने कई बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम किया।
-
मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म का नाम था लवर्स। इसी फिल्म के राइट्स खरीदने के सिलसिले में संजय दत्त औऱ मान्यता की मुलाकात हुई थी।
-
संजू से मुलाकात के प्यार में तब्दील हुई तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। साल 2008 में गोवा में दोनों शादी रचा ली। शादी के साथ ही संजय दत्त की सारी संपत्ति की वह साझेदार भी बन गईं।
-
फिलहाल मान्यता संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ के तौर पर काम भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मान्यता और संजय दत्त कुल 800 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।