-
Sania Mirza Shoaib Malik: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे से तलाक (Divorce) लेने वाले हैं। कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स भी इसी तरह की बातें कह रही हैं। (Photo: Sania Mirza Instagram)
-
दरअसल सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किये थे जिसके बाद इस तरह की अटकलों को हवा मिली। सानिया ने कुछ दिनों पहले शोएब के साथ बेटे इजहान का जन्मदिन मनाया था। तब शोएब ने तो जन्मदिन की फोटोज शेयर की लेकिन सानिया ने नहीं की। (Photo: Shoaib Malik Instagram)
-
कुछ दिनों बाद सानिया मिर्जा ने बेटे के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा – वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं। सानिया ने एक पोस्ट और लिखा जिसमें उन्होंने पूछा कि टूटे दिल कहां जाते हैं। (Photo: Sania Mirza Instagram)
-
इन्हीं सब सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर सानिया और शोएब के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि पहले भी कई सेलेब्स के डिवोर्स लेने की अफवाहों को सोशल मीडिया में हवा मिल चुकी है। (Photo: Sania Mirza Instagram)
-
Ranveer Singh Deepika Padukone: कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बारे में भी ऐसे कयास लगाए गए कि दोनों में सब ठीक नहीं है। कहा गया कि दोनों अलग होने वाले हैं। हालांकि कुछ दिनों में ही इस अफवाह की हवा निकल गई। (Photo: Ranveer Singh FC Instagram)
-
Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी अफवाह उड़ चुकी है कि वह निक जोनस से तलाक ले रही हैं। लेकिन ये बातें सरासर अफवाह साबित हुई। (Photo: Priyanka Chopra Instagram)
-
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के डिवोर्स की भी अफवाहें उड़ीं। एक शख्स ने तो अभिषेक से ट्विटर पर ही तलाक को लेकर कमेंट कर दिया। अभिषेक ने उस शख्स को करारा जवाब देते हुए लिखा – ठीक है..तो मेरा तलाक हो रहा है। मुझे बताने के लिए धन्यवाद! क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं दूसरी शादी भी कब कर रहा हूं? धन्यवाद! #बेवकूफ। (Photo: Aishwarya Rai Instagram)
-
शाहिद कपूर ने एक बार मजाक में कह दिया ता कि मीरा उन्हें तलाक देने वाली थीं। उसके बाद तो यह बात तेजी से फैली और अफवाहें उड़ने लगी कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। (Photo: Mira Rajput Instagram)