-
फिल्म प्रेम रतन धन पायो की एक्ट्रेस आशिका भाटिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आशिका ने इस फिल्म में सलमान खान की छोटी बहन की भूमिका अदा की थी। इन दिनों आशिका के चर्चा में रहने की वजह उनका लव अफेयर है। आशिका टिक टॉक सेंसेशन सात्विक संक्यान को डेट कर रही हैं। आशिका ने अफेयर की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। फिल्म इंडस्ट्री में आशिका का नाम पहचान में तब आया जब वह सिल्वर स्क्रीन पर सलमान की बहन बनीं। सलमान की इस सिल्वर स्क्रीन बहन को जहां अपना प्यार मिल गया है तो वहीं दबंग खान की बहुत सी ऐसी भी 'बहनें' हैं जिनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका। सलमान की बहन का किरदार निभाने वाली कोई अभिनेत्री उम्र के 50वें साल में भी कुंवारी है तो किसी को दो-दो बार तलाक का दर्द झेलना पड़ा। (All Pic- Social Media)
मकबूल', 'चांदनी बार', 'चीनी कम', 'हम साथ-साथ हैं' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तब्बू 47 साल में भी कुंवारी हैं। हालांकि तब्बू का नाम नागार्जुन, साजिद नाडियावाला और संजय कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है। तब्बू ने जय हो में सलमान खान की बहन का किरदार निभाया था। सलमान की तरह वह भी अब तक सिंगल हैं। -
बिग बॉस सीजन 8 और नच बलिए सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकीं दीपशिखा ने सीआईडी, सोन परी, शक्तिमान, बाल वीर जैसे तमाम सीरियल्स में काम किया है। फिल्म पार्टनर में दीपशिखा सलमान खान की बहन बनी थीं। दो बार शादी करने के बाद भी दीपशिखा सिंगल हैं और दो बच्चों की मां हैं। उनकी पहली शादी जीत उपेंद्र से 1997 में हुई थी और 2007 में दोनों का तलाक हो गया था। जीत से उनके दो बच्चे हैं। 2012 में दीपशिखा ने केशव अरोरा से शादी की थी और 2016 में उनके साथ भी तलाक हो गया।
'हम साथ-साथ है' में सलमान की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीलम वैसे अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि शादी से पहले वह भी गोविंदा संग अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहीं। उन्होंने 2011 में समीर सोनी संग शादी की थी और वह एक बेटी की मां हैं। प्रेम रतन धन पायो में आशिका के अलावा स्वरा भास्कर भी सलमान की बहन बनी हैं। फिलहाल स्वरा सिंगल हैं। हालांकि उनके बारे में कहा जाता है कि वह राइटर हिमांशु शर्मा को डेट कर रही हैं।
