-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में ही नहीं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल के भी लाखों फैंस हैं। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर सलमान खान जिस तरह से आलीशन घर में रहते हैं, उसी तरह वो सफर भी सुपर लग्जरी वैनिटी वैन में ही करते हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसी दिखती है उनकी ये लग्जरी कार।
-
सलमान खान की ये वैनिटी वैन मोरफेस की ओर से डिजाइन की हुई है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैनिटी वैन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
-
यह वैनिटी वैन किसी घर से कम नहीं है, क्योंकि इसमें मीटिंग रुम, बैड, बाथरुम, मैकअप टेबल आदि सब है।
-
सलमान की वैनिटी में सलमान के घर की तरह तस्वीरें भी लगी है और इसे खास इंटीरियर से डिजाइन किया गया है।
-
सलमान की वैनिटी में ज्यादा जगह पर मीटिंग रुम है।
-
इस वैनिटी में मीटिंग रुम के पास एक गेट हैं, जहां पर सलमान की कार आती है और वो एक रैंप के सहारे अंदर तक आ सकती है।
-
बता दें कि सलमान खान की तरह सभी एक्टर अपनी वैनिटी वैन रखते हैं और इन वैनिटी को चलता फिरता घर कहा जा सकता है।
-
सलमान के लिए इस कार में खास व्यवस्था है, जिससे सलमान लंबा समय इस कार में बीताते सकते हैं।