-
सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर्स में इस साल सलमान खान टॉप पर रहे। उन्होंने अक्षय कुमार को पीछे छोड़ते हुए इस साल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरा। उनकी फिल्मों ने इस साल जमकर कमाई की। बजरंगी भाईजान ने पूरी दुनिया में 600 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जबकि प्रेम रतन धन पायो ने 200 करोड़ रुपये कमाए। उन्होंने अभी तक 20 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में दिए हैं। (Photo: PTI)
-
सलमान खान के बाद सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार है। उन्होंने 16 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिए हैं। अक्षय कुमार की 2015 में बेबी, ब्रदर्स, गब्बर इज बैक और सिंह इज ब्लिंग फिल्में रिलीज हुई। इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। (Photo: PTI)
-
रणबीर कपूर इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 15 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में अदा किए। रणबीर की 2015 में दो फिल्में बॉम्बे वेलवेट और तमाशा रिलीज हुई। इनमें बॉम्बे वेलवेट अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई। जबकि तमाशा को काफी सराहना मिली। (Photo: PTI)
-
शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड कलाकारों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 14 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिए। शाहरुख की इस साल केवल एक फिल्म दिलवाले सिनेमाघरों में आई। (Photo: PTI)
-
अमिताभ बच्चन कमाई के मामले में नौजवान सितारों को टक्कर दे रहे हैं तो टैक्स भरने में भी पीछे नहीं है। उन्होंने 8.75 करोड़ रुपये टैक्स में चुकाए और पांचवें पायदान पर रहे। (Photo: PTI)
-
वहीं मुंबई का तापडि़या परिवार टैक्स भरने में टॉप पर रहा। इस परिवार ने कुल मिलाकर 211 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स में सरकार को दिए। तापडि़या परिवार के पास फेमी केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। यह कंपनी गर्भनिरोधक दवाएं बनाती है। इसके तहत सबसे ज्यादा आशुतोष तापडि़या ने 75 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स में दिए।