-
सलमान खान और शाहरुख खान की दुश्मनी की खबरें अब पुरानी हो गई हैं। अब दोनों की दोस्ती फिर से परवान चढ़ रही है। जहां सलमान को सुल्तान के ट्रेलर में शाहरुख खान की तारीफ करते हुए दिखाया गया वहीं शुक्रवार (1 जुलाई) को दोनों खान एक साथ साइकिल चलाते हुए भी देखे गए। दोनों मुंबई में हो रही बारिश का मजा ले रहे थे। एक फोटो को शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। देखिए फोटोज-
-
यह फोटो शाहरुख खान ने शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ' साइकल पर भाई-भाई। भाई कहता है माइकल लाल साइकल लाल' (फोटो-ट्विटर)
-
शाहरुख और सलमान के साथ कोई और भी दिखाई दिया था। जी हां, वह शाहरुख के बेटे आर्यन हैं।
-
सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में शाहरुख की तारीफ में एक डायलॉग भी बोला है।
-
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच याराना ज़ोरों पर हैं।
-
शाहरुख ने ट्वीट के जरिए सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन किया था।
-
रईस के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आएंगे शाहरूख खान
-
शाहरुख और सलमान मंच पर एक-दूसरे के साथ। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
स्टेज पर एक-दूसरे से गले मिलते शाहरुख और सलमान। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
(स्रोत-वरिंदर चावला)
-
शाहरुख और सलमान (FILE: PTI)
-
इफ्तार पार्टी के दौरान शाहरुख और सलमान खान। (फाइल फोटो)
