-
दिलवाले शाहरुख खान अपनी सह कलाकार काजोल के साथ शनिवार (19 दिसंबर) और रविवार (20 दिसंबर) को प्रसारित हुए सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 9 में मेहमान बनकर पहुंचे। किसी रिएलिटी शो में ऐसा पहली बार हुआ कि करण-अर्जुन एक साथ एक मंच पर नजर आए। शाहरुख यहां कार्यक्रम के होस्ट और दोस्त सलमान के साथ काफी दोस्ताना रंग में दिखे। इतना ही नहीं वे बिग बॉस के मंच पर काजोल के साथ भी रोमांस करने से नहीं चुके।<br/><br/>तस्वीर में, शाहरुख और सलमान शोले फिल्म के जय-वीरू की तरह एकसाथ बाइक से मंच पर आए। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
शाहरुख और काजोल ने बिगबॉस के मंच पर अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी का जादू चलाया। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
दोनों ही कलाकार स्टेज पर हमेशा की तरह एक साथ बिल्कुल शानदार लग रहे थे। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
पूरे शो के दौरान शाहरुख और काजोल की वजह से सलमान के चेहरे पर मुस्कान बनी रही। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
शाहरुख और सलमान मंच पर एक-दूसरे के साथ। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
बॉलीवुड के दोनों कलाकारों ने एक साथ डांस भी किया। (स्रोत-वरिंदर चावला)
-
(स्रोत-वरिंदर चावला)
-
स्टेज पर एक-दूसरे से गले मिलते शाहरुख और सलमान। (स्रोत-वरिंदर चावला)