-
जब से बिग बॉस 10 शुरू हुआ है तभी से आम आदमी स्वामी ओम लगातार घर में मौजूद महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। जहां एक तरफ सभी लोग उनकी इस हरकत से नाराज हैं। वहीं सभी को हैरानी होती थी कि कैसे सलमान खान हर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन अब फाइनली इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान ने स्वामी पर अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है। उन्होंने पूछा कि कैसे उन्होंने लोपामुद्रा को बदसूरत और बानी जे को कहा था कि तुम्हारी मां मर जाएगी अगर तुमने टास्क में प्रियंका जग्गा की मदद नहीं की।
-
सलमान ने कहा क्या यही आपने भारतीय सभ्यता से सीखा है और वो इस तरह खुद को दर्शकों के सामने इन्हीं चीजों को प्रमोट करना चाहते हैं। सलमान इतने नाराज थे कि उन्होंने स्वामी से कहा कि वो संत कहलाने के लायक नहीं हैं। स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने लग्जरी टास्क के दौरान स्वामी के घरवालों के सामने टॉयलेट करना घृणित कार्य था।
-
प्रियंका जग्गा और मनवीर बिग बॉस के घर में।
-
वहीं मनु पंजाबी के बिना घरवालों में लड़ाई हो रही है। मोनालीसा ने मनवीर के लिए निराशा व्यक्त की क्योंकि उसपर नीतिभा और प्रियंका जग्गा का प्रभाव पड़ रहा है।
-
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं करिश्मा तन्ना और एबीपी के एंकर दिबांग घर में मेहमान बनकर आए। उन्होंने बानी और गौरव से उनकी रणनीति बताने के लिए कहा। दिबांग ने कहा कि स्वामी ओम की असली पर्सनैलिटी सभी के सामने आ रही है।
-
सलमान ने बताया कि इस हफ्ते दो लोग घर से बाहर जाएंगे। साहिल आनंद शनिवार को घर से बाहर हो गए हैं।