-
फिल्म 'भारत' को लेकर पहले से सुर्खियां बटोर रहे बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में शुमार हुए हैं। भारत में सलमान खान बुढ़ापे वाले गेटअप में भी नजर आए हैं। फिल्म के लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया था लेकिन इन दिनों वह खुद की फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। सलमान खान आजकल अपने ऑफीसियल इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के काफी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह वह पैरों को स्ट्रैच करते दिख रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने जिम में वर्कआउट करते तमाम वीडियोज शेयर किए थे। काफी लंबे समय के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट किया है। सलमान ने अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि उन्होंने पिछले दो माह में 100 से ज्यादा बीइंग स्ट्रॉन्ग मशीनें लगवाई हैं। आइए डालते हैं दबंग की वर्कआउट की तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Being Salman Khan instagram)
-
ये तस्वीर शेयर सलमान ने लिखा, ‘इसका मतलब केवल मजबूती से ही नहीं है बल्कि लचीलेपन से भी है।' 53 साल की उम्र में भी सलमान 25 से 30 साल के यंगस्टर्स को फिटनेस के मामले में मात दे रहे हैं।
-
जिम में पसीना बहाने के अलावा बाहर भी सलमान खान काफी मेहनत कर रहे हैं। जैसे कि आप तस्वीर में देख सकते हैं सलमान ने एक 6 फिट लंबे व्यक्ति को अपने एक हाथ से उठा रखा है। तस्वीर के जरिए सलमान कैप्शन में बता रहे हैं हम दोनों ही स्ट्रॉन्ग हैं।
-
सलमान अपने पैरों को स्ट्रैच करते हुए मजबूत बनने और इसके साथ ही लचीला बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात खुद उन्होंने एक वीडियो में बयां की है।
-
50 पार के बाद भी सलमान की बॉडी गठीली है।
