-
यूसुफ खान 70 के दशक के चर्चित चेहरे थे। वह कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए। यूसुफ खान का सलमान खान संग अप्रत्यक्ष तौर पर बेहद मजेदार संबंध है। दरअसल यूसुफ खान के बेटे के कारण चमक गई थी सलमान की किस्मत।
-
यूसुफ खान मूल रूप से मिस्र के रहने वाले थे। हालांकि अपनी अंतिम सांस तक वह भारत में ही रहे। -
यूसुफ खान को अमर अकबर एंथनी, मर्द और डॉन जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए याद किया जाता है।
-
यूसुफ खान की तीन संतान हैं। एक बेटी और दो बेटे। बड़े बेटे का नाम फराज खान है। फराज खान भी एक्टर थे। फराज के कारण ही सलमान खान की किस्मत चमकी थी।
-
दरअसल ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान से पहले फराज खान को सूरज बड़जात्या ने साइन किया था।
-
फराज के बाद सूरज ने सलमान खान को ये फिल्म ऑफर की और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया।
-
सलमान खान के करियर में मैंने प्यार किया ने क्या किया है ये बताने की जरूरत नहीं है। सलमान आज सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ का कारोबार करती हैं।
-
वहीं दूसरी तरफ जिस एक्टर की बीमारी ने सलमान खान की किस्मत चमका दी थी वह आज तंगहाली में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
-
All photos: Social Media