-
सलमान खान के पिता सलीम खान ने 24 नवंबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनका परिवार और दोस्त नजर आए। लेकिन सलमान खान कहीं दिखाई नहीं दिए। सलीम खान काफी मशहूर स्क्रिन राइटर थे। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर दीवार और जंजीर जैसी क्लासिक फिल्में लिखी हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
पिता के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने उनकी पुरानी फोटोज को शेयर किया था। 50 साल के सुल्तान ने कहा था उनकी जिंदगी और स्टारडम परिवार के बिना अधूरे हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अरबाज खान पिता की बर्थडे पार्टी में नजर आए। एक्टर-फिल्ममेकर हाल ही में अपनी पत्नी मलाइका से अलग हुए हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अलवीरा खान और सोहेल खान पार्टी में साथ पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अर्पिता और आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल के साथ पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
क्यूट आहिल पापा की गोद में बैठकर हंसता हुआ। (Image Source: Varinder Chawla)
