-
हैप्पी न्यू ईयर, हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल-2, डरना जरूरी है, हिम्मतवाला और डबल गैग्सटर्स जैसी मशहूर फिल्में बना चुके साजिद खान ने दूरदर्शन चैनल से अपनी शुरूआत की थी। 1995 में 'मैं भी डिटेक्टिव' शो को होस्ट करने के बाद उन्होंने 1996 में म्यूजिकल काउंटडाउन शो इक्के पे इक्का को होस्ट किया जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। छोटे पर्दे पर शो होस्ट करने से शुरुआत करने वाले साजिद आज बड़े बजट वाली कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। तो आइए जानते हैं साजिद खान की जिंदगी के कुछ अनजाने राज। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद के पिता एक फिल्ममेकर बनना चाहते थे, लेकिन इस पेशे में नाकाम होने के बाद उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया, जिसके चलते उनका लिवर डैमेज हो गया। कुछ वक्त बाद उनकी इसी के चलते मौत हो गई। इस घटना के वक्त साजिद महज 14 साल के थे। एक्टर रितेश देशमुख के साथ साजिद खान। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद जब महज 6 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद ने अपना बचपन गरीबी में गुजारा और उनकी बड़ी बहन ने 1985 में 'बचा ले संभाले कोई तो यहां से निकाले' जैसे गानों में बैकअप डांसर का काम किया। फरहा आज एक मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद 10वीं क्लास में 3 बार फेल हुए थे, उस वक्त वह ऐसे लड़कों के साथ रहा करते थे जो कि कारों और बाकी गाड़ियों से म्यूजिक सिस्टम चुराया करते थे। हाउसफुल की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती के साथ साजिद खान। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद और अजय देवगन एक ही स्कूल में पढ़े हैं और यह दोनों ही अच्छे दोस्त थे। एक इंटरव्यू में साजिद ने यह बात कुबूल की थी कि उस वक्त अजय साजिद के खाने-पीने और सिगरेट का खर्च उठाया करते थे, क्योंकि उनके पास पैसा नहीं होता था। साजिद ने इंटरव्यू में बताया कि वह शुरू से ही अजय की स्टाइल के बड़े फैन रहे हैं। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद को सोशल मीडिया पर होना पसंद नहीं है। उनका सिर्फ एक ट्विटर हैंडल है जो कि उन्होंने तब बनाया जब उनकी मार्केटिंग टीम ने उनसे इस बात के लिए आग्रह किया। साजिद ने आज तक शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया है। पुराने दिनों की साजिद खान की एक तस्वीर। (Photo Source: Twitter)
-
साजिद इन दिनों एक मराठी शो यारों की बारात होस्ट कर रहे हैं। इसमें वह अभिनेता रितेश के साथ नजर आाते हैं। रितेश, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदेसानी के साथ साजिद खान।
-
अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन के साथ साजिद खान।
