-
Sajal Aly on Honey Trap Issue: मॉम (MOM) फिल्म में श्रीदेवी (Sri Devi) की बेटी का किरदार निभाने वालीं सजल अली (Sajal Aly) एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार उनका नाम हनी ट्रैप मामले (Pakistan Honey Trap Controversy) में घसीटा जा रहा है। पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी ने दावा किया है कि सजल अली समेत कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का वहां की सेना हनी ट्रैप के लिए इस्तेमाल करती है। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली ने ऐसी बातों को बकवास बताया है और पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी मेजर आदिल रजा पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली ने अपना दर्द बयां करते हुए ये भी कहा कि अब यह मुल्क बदतर होता जा रहा है। यहां किसी भी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाना आम बात हो गई है। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वही कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली का जन्म 17 जनवरी 1994 को लाहौर में हुआ था। सजल अली ने 2009 में जियो टीवी के कॉमेडी ड्रामा नादानियां से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली को असल पहचान मिली टीवी सीरियल महमूदाबाद की मालकिन से। इस सीरियल ने उन्हें घर घर लोकप्रिय कर दिया। आगे चलकर वह यकीन का सफर और ये दिल मेरा जैसे सीरियल्स में भी नजर आई। (Photo: Sajal Aly Instagram)
-
सजल अली ने श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड फिल्म मॉम में भी काम किया था। मॉम में सजल श्रीदेवी की बेटी के रोल में नजर आई थीं। (Photo: Sajal Aly Instagram)