-
सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी सारा और उसके बाद बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं। सारा अपने भाई से 6 साल बड़ी हैं। (Source: @sachintendulkar/instagram)
-
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। (Source: @saratendulkar/instagram)
-
बात करें सारा के एड्यूकेशन की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। (Source: @saratendulkar/instagram)
-
बता दें, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की एप्लिकेशन फीस 5000 रुपये है। इसके बाद LKG से 7वीं तक की पढ़ाई के लिए सालाना फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है। (Source: @saratendulkar/instagram)
-
इस स्कूल की 8वीं से 10वीं तक की सालाना फीस 5.9 लाख रुपये और 11वीं से 12वीं तक की सालाना फीस 9.65 लाख रुपये है। (Source: @sachintendulkar/instagram)
-
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सारा तेंदुलकर लंदन चली गईं। यहां से उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से मेडिसिन सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है। (Source: @sachintendulkar/instagram)
-
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन की वेबसाइट के मुताबिक, इस कॉलेज की सालाना फीस £9,250 है, जिसे भारतीय पैसों में बदलें तो लगभग 9.3 लाख रुपये होते हैं। (Source: @sachintendulkar/instagram)
-
आपको बता दें, सचिन की पत्नी और सारा की मां अंजलि पेशे से पेडिट्रिशियन हैं। ऐसे में बेटी सारा ने अपनी मां की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है। वहीं दूसरी तरफ सारा के भाई अर्जुन अपने पिता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। (Source: @saratendulkar/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कई अपकमिंग फिल्में होंगी क्लैश, करेंगी एक दूसरे का आमना-सामना)