एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि व्लादिमिर पुतिन अपने पूर्व बॉडीगार्ड और सैन्य हीरो एलेक्सी ड्यूमीन (बाएं) को रूस का अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। 43 साल के ड्यूमीन इस वक्त पुतिन के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर हैं। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। (Source: president of Russia website en.kremlin.ru & AP) ड्यूमीन रूसी सेना के स्पेशल ऑपरेशनल फोर्सेज का नेतृत्व कर चुके हैं। ड्यूमीन जीआरयू मिलिट्री इंटलेलिजेंस यूनिट में भी काम कर चुके हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूमीन (बाएं) ने हाल ही में टूला रीजन के गवर्नर का पद छोड़ा है। इसके बाद ही, उनकी 'बहादुरी' के किस्से मीडिया में लीक हुए हैं। पुतिन के बेहद भरोसेमंद ड्यूमीन (बाएं) पहले बॉडीगार्ड रह चुके हैं। इसके अलावा, वे पुतिन के खुद के आईस हॉकी टीम में गोलकीपर भी हैं। -
ड्यूमीन को इतनी जल्दी टुला रीजन का गवर्नर बनाए जाने के पीछे की वजह पुतिन द्वारा उन्हें राजनीतिक अनुभव देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
एक कमांडर ने तो यहां तक दावा किया कि ड्यूमीन का काम इस तरह से गोल होने देना था कि लोग पुतिन को टीवी पर ऐसा आसानी से करते देख सकें। यूक्रेन से क्रीमिया छीनने के लिए हुए सैन्य ऑपरेशन में ड्यूमीन ने अहम भूमिका निभाई थी। पुतिन ने उन्हें हीरो ऑफ रशिया के खिताब से नवाजा था। उन्हें प्रमोट करके जनरल बना दिया। ड्यूमीन को दो महीने पहले ही देश का डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर बनाया गया था। -
दशकों से रूस भारत का दोस्त रहा है।
