-
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने घोषणा की है कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2016 की आंसर-की और ऑब्जेक्शन ट्रेकर 12 अगस्त(शुक्रवार) को 12 बजे जारी कर दी गईं । अगर किसी उम्मीदवार को कोई ऐतराज है तो वह ऑब्जेक्शन ट्रेकर के जरिए अपनी ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। इसके लिए आखिरी डेट 19 अगस्त रात 12 बजे तक रखी गई है।
-
रिजल्ट उम्मीदवारों के सवालों के मूल्यांकन के बाद ही जारी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर प्रवक्ता ने बताया, '56 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए हैं, इसलिए हमें रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है। इसलिए ही हम लोगों ने 10 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया।'
-
दिसंबर 2015 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन देकर नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। 18,252 पदों के लिए करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके साथ ही 56 लाख उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे।
-
एग्जाम के बाद से लाखों उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर पहले कई बार कयास लगाए जा चुके हैं। पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि रेलवे बोर्ड 10 जुलाई को रिजल्ट घोषित करेगा, लेकिन उस दिन रिजल्ट घोषित नहीं किया गया।
-
बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर हालही में अधिसूचना भी जारी की थी। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने कहा था कि हम लोग रिजल्ट प्रक्रिया के आखिरी चरण में हैँ। जल्द ही एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे।
-
एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे और अंसर की रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, क्लर्क, गुड्स गार्ड, अकाउंटेंट और टाइपिस्ट सहित कई पदों पर किया जाएगा।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है। इसके लिए आरआरबी समय समय पर आवेदन मांगता है। इस बार भी रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे। रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, प्रशासनिक पदों के लिए भर्ती करता है।
-
भारत का रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था।
-
1985 में रेलवे सर्विस कमीशन को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) का रूप दिया गया था। आरआरबी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस के लिए कांस्टेबल, इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए भी भर्ती करता है।
-
ऐसे करें चेक- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर डालना होगा। आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर होंगी।