-
रेलवे भर्ती बोर्ड का एनटीपीसी एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को अभी अपने नतीजों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। आरआरबी के मुताबिक रिजल्ट अभी प्रक्रिया में है और इसे घोषित करने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। बता दें, लाखों उम्मीदवार एग्जाम के बाद से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे।
-
इलाहाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी करके कहा है कि मार्च-अप्रैल 2016 में करवाए गए एनटीपीसी पदों (ग्रेजुएट) के लिए एग्जाम के रिजल्ट का प्रक्रिया अभी जारी है। अभी इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। उम्मीदवारों को रिजल्ट से संबंधित जानकारी हमारी वेबसाइट rrbald.gov.in जरिए दी जाएगी।
-
एग्जाम के जरिए रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, अप्रेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर टाइम कीपर और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों नियुक्ति दी जाएगी।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल एग्जाम के तहत 18252 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम में 56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
-
बता दें, पहले खबरें आई थीं कि बोर्ड 10 जुलाई को नतीजे घोषित करेगा, लेकिन 10 जुलाई को नतीजे घोषित नहीं किए गए। इसके बाद अभी अगस्त महीने में रिजल्ट आने की संभवाना जता रही है।
-
ऐसे चेक करें रिजल्ट- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जाएं। वहां दिए गए करियर सेक्शन में जाकर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। वहीं RRB NTPC Exam Result लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।