-

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पटना की ओर से साल 2014 में आयोजित की गई परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब आरआरबी ने इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आरआरबी ने असिस्टेंट लोकोपायलट, वायरलेस मेंटेनर और टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती के लिए करवाई गई परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी किए हैं।
-
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरआरबी पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम दे सकते हैं। आरआरबी ने इस परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए मेरिट लिस्ट रिलीज की है, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हुए हैं और उन रोल नंबर के आधार पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
आरआरबी ने 15 जून 2014 को इस परीक्षा का आयोजन किया था और उसके बाद 5 जनवरी 2015 से 24 जनवरी 2015 के बीच एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया था। उसके बाद 16 सितंबर 2016 से 6 अक्टूबर 2016 और 25 अक्टूबर 2016 से 29 अक्टूबर 2016 के बीच दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया गया था।
-
बोर्ड के चेयरमैन एसके मिश्रा ने बताया कि 1,208 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। जारी रिजल्ट के अनुसार टेक्नीशियन ग्रेड-तीन पद के लिए किसी का सलेक्शन नहीं हो सका है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के नंबर लिस्ट में पब्लिश किए गए हैं और इसमें कोई रैंक नहीं है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपने नतीजे देखने के लिए आरआरबी पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पास होने वाले सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे और उसके आधार पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
बता दें कि आरआरबी पटना भी नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन कर खाली पदों पर कर्मचारी नियुक्त करता है। यह भी अन्य राज्यों के आरआरबी की तरह ही काम करता है।