-

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने के बाद एसीपी यानि एनेलिस्ट कम प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए थे। आरपीएससी ने इन दो दिन में दो अहम परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन दोनों परीक्षाक्षों में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
एसीपी भर्ती में परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की साइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तारीख के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आरपीएससी पर दिए गए एक लिंक के माध्यम से आप मार्क शीट भी देख सकते हैं।
-
वहीं सोमवार को जारी किए गए जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के रिजल्ट का भी लाखों लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कई उम्मीदवार इसका साल 2013 से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह भर्ती 2013 में ही निकाली गई थी।
-
आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए के पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया है। बता दें कि आयोग ने तीन साल पहले इन पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसकी रि-परीक्षा करवाई गई।
-
आरपीएससी ने 3491 जूनियर अकाउंटेंट्स और टीआरए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लोगों के आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने आवेदन किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार में खाली पदों के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन करके उसके नतीजे भी घोषित करता है। आरपीएससी सरकार के कई विभागों में निचले पदों से लेकर अधिकारी स्तर के पदों की भी भर्ती करता है।
-
कैसे डाउनलोड करें- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और वहां अपने रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आप मेरिट लिस्ट या रोलनंबर सब्मिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।