-

RPSC Result 2016: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। खबरों के मुताबिक आरपीएससी जल्द ही आरएएस परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। यह परीक्षा देने वाले केंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
-
RPSC Result 2016: आरपीएससी हर साल इस परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसी क्रम में आयोग ने इस साल 28 अगस्त को इस परीक्षा का आयोजन करवाया था जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार सिविल सेवा की मेंस परीक्षा देने के योग्य होंगे, जो कि दिसंबर में आयोजित होनी है।
-
RPSC Result 2016: बता दें कि आरएएस मेंस परीक्षा में सिर्फ 10 875 उम्मीदवार ही जा सकते हैं जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख लोगों ने भाग लिया है। आरएएस मेंस परीक्षा का आयोजन महज 725 पदों के लिए किया जाएगा, जिसमें 334 पद राज्य सेवा के होंगे और 369 पद सबओर्डिनेट सेवा के होंगे।
-
RPSC Result 2016: इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को नतीजों का इतंजार है जो कि जल्द ही घोषित होने वाले हैं। अपने नतीजे चैक करने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और RPSC RAS Pre-Exam Results 2016 पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होगी। उसके बाद सभी जानकारी सब्मिट करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
RPSC Result 2016: बता दें कि राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में खाली रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से हर साल परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। आयोग क्लर्क श्रेणी से लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) और राजस्थान पुलिस सेवा (R.P.S) की परीक्षाओं का आयोजन भी करवाता है।
-
RPSC Result 2016: राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 16 अगस्त, 1949 को एक अध्यादेश के तहत की गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली राजस्थान लोक सेवा आयोग नियम एवं शर्ते, 1963 एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा तय की जाती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग समय-समय पर राजस्थान के अलग-अलग विभागों के लिए भर्ती आयोजित करता रहता है।