-
आयशर मोटर्स ने एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए 'हिमालयन' को पेश किया है। बाइक का स्पोर्टी लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है।
-
बाइक में 410 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील है वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम का है।
-
उम्मीद की जा रही है कि 'हिमालयन' मार्च तक बाजार में दस्तक देगी। इसकी कीमत भी अभी तक तय नहीं की गई है।
-
दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा रॉयल इनफील्ड स्टोर में 'हिमालयन' ग्रेनाइट और स्नो रंग में 3 फरवरी से उपलब्ध होंगे। (फोटो स्रोत अभिमन्यु चक्रवर्ती)
-
रॉयल इनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने 'हिमालयन' की लॉन्चिंग पर कहा कि कंपनी इस मॉडल पर पिछले 5 साल से काम रही थी और इस बाइक को हर तरह की सड़कों पर जांचा परखा गया है। (फोटो स्रोत अभिमन्यु चक्रवर्ती)
