-
शादी के बाद हर कपल के लिए हनीमून एक खास मौका होता है, जहां वे अपने नए जीवन की शुरुआत रोमांटिक और यादगार तरीके से करना चाहते हैं। अगर आप भी अपने हनीमून के लिए बजट फ्रेंडली जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कुछ खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जहां आप बिना ज्यादा खर्च किए शानदार समय बिता सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
अलप्पुझा (अलेप्पी), केरल
केरल के अलप्पुझा में आप हनीमून का पूरा मजा उठा सकते हैं। केरल के इस खूबसूरत शहर को ‘भारत का वेनिस’ कहा जाता है। यहां के शांत बैकवाटर, हाउसबोट क्रूज और खूबसूरत बीच आपको सुकून भरे पल देंगे। इसके अलावा यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता आपको रोमांटिक माहौल में खोने का मौका देती है। (Photo Source: Pexels) -
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
चाय के बागानों और कंचनजंगा पर्वत की खूबसूरती के लिए मशहूर दार्जिलिंग हर कपल को भाता है। टॉय ट्रेन की सवारी, टाइगर हिल पर सूर्योदय का नजारा और शांति भरे माहौल में समय बिताने के लिए यह बेहतरीन जगह है। (Photo Source: Pexels) -
ि
धर्मशाला के पास स्थित मैक्लोड गंज एक शांत और बजट में आने वाला खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां का तिब्बती संस्कृति, खूबसूरत पहाड़ियां, हरी-भरी वादियां और शांति से भरा वातावरण हनीमून के लिए परफेक्ट है। आप यहां ट्रैकिंग, तिब्बती मठों की सैर और अद्भुत दृश्य का आनंद ले सकते हैं। त्रिउंड ट्रेक और धर्मशाला के नजदीक घूमने की जगहें इसे खास बनाती हैं। (Photo Source: Pexels) -
गोवा
गोवा एक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन है और बजट फ्रेंडली भी है। अगर आप बीच और पार्टी के शौकीन हैं, तो गोवा हनीमून के लिए परफेक्ट है। यहां के खूबसूरत समुद्रतट, नाइटलाइफ और एडवेंचर स्पोर्ट्स आपके ट्रिप को रोमांचक बना देंगे। साथ ही, गोवा में कई बजट होटल्स और रिसॉर्ट्स भी उपलब्ध हैं। ऑफ-सीजन में जाने पर यह और भी किफायती हो जाता है। (Photo Source: Pexels) -
हम्पी, कर्नाटक
अगर आप इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखते हैं तो हम्पी आपके लिए एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। यह कर्नाटका का ऐतिहासिक शहर है, जो अपने प्राचीन मंदिरों और खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत दृश्य आपके हनीमून को अनोखा बना सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
शिमला, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अपने ठंडे मौसम, हरे-भरे पहाड़ों और शांत माहौल के लिए मशहूर है। माल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर जैसी जगहों पर घूमने का आनंद लें। यहां का बजट फ्रेंडली होटल और लोकल फूड इसे परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
उदयपुर, राजस्थान
‘झीलों की नगरी’ उदयपुर अपनी रॉयल शाही महलों और झीलों के लिए जाना जाता है। पिछोला झील में बोटिंग और सिटी पैलेस का दौरा आपके हनीमून को यादगार बनाएगा। यहां किफायती होटलों की भी कमी नहीं है, जिसकी वजह से यह एक बजट में उपलब्ध हनीमून डेस्टिनेशन है। (Photo Source: Pexels) -
उत्तराखंड
उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी, औली, रानीखेत और ऋषिकेश जैसी हनीमून डेस्टिनेशंस काफी कम बजट में उपलब्ध हैं। यहां की हरी-भरी वादियां, बर्फ से ढके पहाड़, शांत झीलें और पहाड़ी रास्ते (ट्रेकिंग) एक रोमांटिक माहौल बनाते हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थलों का भी एक अलग आकर्षण है। (Photo Source: Pexels)