-
एमटीवी रोडीज और बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट वीजे बानी अपनी फिटनेस को लेकर काफी मशहूर हैं। उनकी मस्कुलर बॉडी पर ही लाखों फैंस उनके दीवाने हैं। लेकिन अब रोडी में एक ऐसा चाहरा सामने आया है, जो वीजे बानी को टक्कर दे रहा है। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं कि रोडी की कंटेस्टेंट श्वेता मेहता के बारे में। श्वेता वीजे बानी की तरह काफी फिटनेस फ्रीक हैं। इन दिनों श्वेता मेहता ने अपनी बॉडी बिल्डर वाली फोटोज के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आगे की स्लाइड में देखें श्वेता की तस्वीरें।

रोडीज की इस कंटेस्टेंट ने कमाल की बॉडी बना रखी है। उनकी फोटोज से पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस के लिए कितनी मेहनती हैं। 
श्वेता अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बॉडी बिल्डर वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
श्वेता ने अपनी एख पुरानी तस्वीर शेयर की, जब एक नॉर्मल लड़की थीं लेकिन आज श्वेता ने पूरी तरह के एथलीट बॉडी में ढाल लिया है। 
रोडीज में श्वेता नेहा धूपिया की गैंग में शामिल हैं। उनका लुक और अंदाज उन्हें दूसरी बानी जे की इमेज से पहचाना करवाता है। -
श्वेता की बॉडी पर कई टैटूज हैं।
-
उन्हें टैनिस खेलना काफी पसंद है।
-
वे अपनी बॉडी के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम जिम में स्पेंट करती हैं।
-