-

रॉक ऑन 2 फिल्म की परिवार और दोस्तों के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई थी। जिसमें फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल के परिवार ने स्क्रिनिंग अटेंड की। फरहान की मां हनी ईरानी और सौतेली मां शबाना आजमी भी इस मौके पर मौजूद थी। हालांकि इस मौके पर उनके पिता जावेद नजर नहीं आए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
2008 में आई रॉक ऑन का सीक्वल है रॉक ऑन-2। यह एक मैजिक बैंड और उसकी यात्रा पर आधारित है। फिल्म ने जहां लोगों के मन में काफी जिज्ञासा जगाई हुई थी वहीं इसके गाने उतना प्रभावित नहीं कर पाए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ओरिजनल कास्ट के साथ ही रॉक ऑन 2 में श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा को कास्ट किया गया है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पूर्वोत्तर भारत में शूट किया गया है। लाल कलर की ड्रेस में शबाना आजमी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अपनी पत्नी मेहर जेसिया के साथ अर्जुन रामपाल। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सैयामी खेर भी फिल्म की स्क्रिनिंग पर पहुंची थी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
रॉक ऑन 2 पर 500 और 1000 के नोट बंद होने का असर दिखेगा। वहीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल से भी इसे कड़ी टक्कर मिलेगी। (Image Source: Varinder Chawla)