-
हमेशा से सोशल साइट्स के जरिए अपनी पत्नी जेनेलिया को बॉलीवुड खबरों की सुर्खियों में लाने वाले अभिनेता रितेश देशमुख ने एक बार फिर से उनकी खूबसूरत पिक्चर अपलोड की है। जेनेलिया की ये खूबसूरत फोटो बहुत कछ बयां कर रही है। जिसमें उनके प्रति रितेश का प्यार और उनकी केयर करना भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। इसमें रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं, जिसमें जेनेलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। तस्वीर से ये भी साफ बयां हो रहा है कि जेनेलिया प्रेग्नेंट है। इस फोटो पर रितेश ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, तुम्हारा हाथ थामना मेरा अब तक का सबसे सही निर्णय था। इसके बाद जेनेलिया ने लिखा 'मैं हमेशा से यही हूं। अगले जन्म में भी मैं आपके साथ रहूंगी मिस्टर देशमुख।' (Pic-Instagram)
बता दें कुछ दिनों पहले भी जेनेलिया की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें जेनेलिया बेबी बंप के साथ नजर आई थीं। -
तस्वीरों में सूट पहने हुए जेनेलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि इस खूबसूरत कपल को पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम रियान है। (Pic-Instagram) दोनों ने पिछले साल नवंबर में अपने बेटे का पहला बर्थडे मनाया था और अब एक बार फिर से उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। (Pic-Instagram) रियान पहले से ही खबरों में पोपुलर है और अब दूसरा बेबी दुनिया में आने से पहले चर्चा में आ चुका है। (Pic-Instagram) बेटे रियान को घर के मंदिर के सामने माथा टेकना सिखाते रितेश। (Pic-Instagram) -
जेनेनिया के साथ रितेश देशमुख हर पल खुशिां बाटने वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। (Photi-Instagram)
