-
Rishi Kapoor: बॉलीवुड में पर्दे के पीछे भी काफी कुछ चलता रहता है। फिल्म कलाकारों के बीच प्यार से लेकर झगड़े तक की खबरें भी सामने आईं। कुछ वाकये ऐसे भी रहे जो सालों बाद लोगों को पता चले। ऐसा ही एक मामला था जब एक्टर संजय खान ने ऋषि कपूर के चेहरे पर शराब से भरा गिलास फेंक कर मारा था। बता दें कि संजय खान की बेटी सुजैन से ही रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की शादी हुई थई। फिलहाल रितिक और सुजैन अलग हो चुके हैं।
-
पूरा मामला 1980 के दशक का है। उद्योगपति परमेश्वर गोदरेज के यहां एक पार्टी में संजय खान और ऋषि कपूर मौजूद थे। दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे।
-
पार्टी में एक्टर जितेंद्र को लेकर किसी बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि संजय खान और ऋषि कपूर भिड़ गए। दोनों काफी ज्यादा नशे में थे।
-
इस भिड़ंत में संजय खान ने शराब से भरा गिलास ऋषि कपूर के चेहरे पर दे मारा। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन आंख के पास एक कट लग गया था।
-
ऋषि कपूर की मां को जब ये बात पता चली तो वह काफी नाराज हुईं। उन्होंने अपने बेटे से कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराओ उसकी। ऋषि भी तैयार हो गए थे।
-
सुबह जब संजय खान का नशा उतरा तो उन्होंन फोन करके ऋषि कपूर से माफी मांगी। संजय खान की पत्नी ने भी उन्हें फोन किया औऱ शर्मिंदगी जाहिर की।

इस पूरी घटना का जिक्र ऋषि कपूर ने सालों बाद अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में किया था। -
Photos: Social Media