-
HSCAP Plus One Supplementary Result: द डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल ने प्लस वन सप्लीमेंट्री अलोटमेंट के नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। डीएचएसई के अनुसार सप्लीमेंट्री अलोटमेंट के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे।
-
HSCAP Plus One Supplementary Result: प्लस वन परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार शनिवार (15 जुलाई) को परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे। उम्मीदवार डीएचएसई की हायर सेकेंडरी एडमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
-
HSCAP Plus One Supplementary Result: डीएचएसई की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मेरिट कोटा सप्लीमेंट्री अलोटमेंट्स रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे। जिन लोगों ने पहले जारी की गई मेरिट लिस्ट से एडमिशन नहीं लिया है तो वो सप्लीमेंट्री अलोटमेंट के माध्यम से सीट बुक कर सकते हैं।
-
HSCAP Plus One Supplementary Result: बता दें कि प्रदेश में 287598 सीट हैं और डीएचएसई ने 493584 आवेदन प्राप्त किए हैं और यह सभी एडमिशन प्लस वन में ही होने है।
-
HSCAP Plus One Supplementary Result: पहले अलोटमेंट में 99.72 फीसदी सीटें आवंटित हो चुकी है जबकि 805 सीटें शामिल है।
-
HSCAP Plus One Supplementary Result: उम्मीदवार वेबसाइट hscap.kerala.gov.in सप्लीमेंट्री अलोटमेंट का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर अलोटमेंट से जुड़े लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर रिजल्ट देखना होगा।