-

77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत ने अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन किया। कर्तव्य पथ पर आयोजित इस 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय जवानों की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। इस ऐतिहासिक परेड की थीम राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर आधारित रही। कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की गर्जन भी देखने को मिली। आइए जानते हैं इस मौके पर क्या-क्या खास रहा। (Photo: PTI)
-
1- 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा थे। दोनों ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। (Photo: PTI)
-
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथियों के साथ राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की सुरक्षा में पारंपरिक बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ पहुंची। (Photo: PTI)
-
3- समारोह में सबसे ज्यादा आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई हथियारों का प्रदर्शन और सैन्य इकाइयों का रहा। कांच से घिरे इंटीग्रेटेड ऑपरेशन सेंटर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई गई। (Photo: PTI)
-
4- इस समारोह में ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता, आकास मिसालइ सिस्टम और एस-400 की मजबूत एयर डिफेंस क्षमता का भी प्रदर्शन किया है। इन तीनों ने ही ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी। (Photo: PTI)
-
5- इसके अलावा कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान टी-90 भीष्म टैंक, अर्जुन एमके-1 मेन बैटल टैंक और नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) मार्क-2 का भी प्रदर्शन किया गया। (Photo: PTI)
-
6- वहीं, भारतीय नौसेना की झांकी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को प्रदर्शित किया। (Photo: PTI)
-
7- 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार भारतीय सेना का चरणबद्ध युद्ध संरचना प्रदर्शन भी देखने को मिला। इसमें ड्रोन, टैंक और तोपखानों का प्रदर्शन किया गया। (Photo: PTI) चंद्रशेखर आजाद से भगत सिंह तक, गणतंत्र दिवस पर अपनों को दें भारत मां के इन वीर सपूतों के 10 नारों से शुभकामनाएं
-
8- साथ ही हिम योद्धा दस्ते के बैक्ट्रियन ऊंट, जांस्करी पोनी और प्रशिक्षित पक्षी ब्लैक काइट्स भी दर्शकों के बीच आकर्षण के केंद्र रहे। (Photo: PTI)
-
9- सिर्फ इतना ही नहीं सैन्य परेड में मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, बोम्बाई और राजापलायम जैसी स्वदेशी नस्लों के सैन्य कुत्ते भी शामिल हुए। (Photo: PTI)
-
10- गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यों की झांकियों के जरिए देश की सांस्कृतिक झलक दिखाई गई। इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की झांकियों ने दर्शकों को अपनी ओर ध्यान खींचा। (Photo: ANI)
-
11- आसमान में भी भारतीय सेना की ताकत देखने को मिली। प्रहार फॉर्मेशन के तहत ध्रुव एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर उड़ता नजर आया। साथ ही रुद्र एएलएच-डब्ल्यूएसाई और एचलएच मार्क-IV हेलिकॉप्टरों का भी जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। (Photo: PTI)
-
12- भारतीय वायु सेना ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान फ्लाई-पास्ट किया। इसमें राफेल समेत कई विमान हवा में अपना करतब दिखाते नजर आएं। (Photo: PTI) कौन हैं उर्सुला वॉन डेर लेयेन? एंटोनियो कोस्टा का भारत से क्या नाता है?