-
1- चंद्रशेखर आजाद
अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम न आए बेकार वो जवानी है। (Photo: ANI) -
2- भगत सिंह
वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे। (Photo: Indian Express) -
3- लाला लाजपत राय
जो गोलियां मुझ पर लगीं, वे भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत पर आखिरी कीलें हैं। (Photo: ANI) -
4- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा। (Photo: ANI) -
5- रामप्रसाद बिस्मिल
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है। (Photo: PTI) -
6- महात्मा गांधी
आप मुझे जंजीरों में बांध सकते हैं, आप मुझे यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को नष्ट भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे दिमाग को कभी कैद नहीं कर सकते। (Photo: ANI) क्यों और कब बनी भैरव बटालियन? बेहद सख्त मिली है ट्रेनिंग और इन अत्याधुनिक हथियारों से होंगे लैस -
7- बाल गंगाधर तिलक
हमारा राष्ट्र एक वृक्ष की तरह है जिसका मूल तना स्वराज्य है और शाखाएं स्वदेशी और बहिष्कार हैं। (Photo: PTI) -
8- लाल बहादुर शास्त्री
स्वतंत्रता की रक्षा अकेले सैनिकों का काम नहीं है। पूरे देश को मजबूत होना होगा। (Photo: PTI) -
9- सरदार वल्लभ भाई पटेल
एकता के बिना कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता है। (Photo: PTI) -
10- वीर सावरकर
भारत की पवित्र धरती मेरा घर है, उसके वीरों का रक्त मेरी प्रेरणा है और उसकी इच्छाशक्ति की विजय मेरा स्वप्न है। (Photo: ANI) Happy Republic Day: रगों में भर जाएगा जोश और जुनून, जब गणतंत्र दिवस पर सुनेंगे ये 10 देशभक्ति गानें