-
फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी Renault ने अपनी वैश्विक कार Kwid लॉन्च कर दी है। इस कार की कीमत चार लाख रुपये तक होगी। यह हैचबैक कार देखने में बिल्कुल SUV की तरह है। इसका सीधा मुकाबला मारुति की अल्टो और हुंदै की इओन से है।
-
Renault Kwid का बड़ा फ्रंट ग्रिल, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस, प्लास्टिक क्लैडिंग इसे खास बनाता है। Kwid का इंटीरियर भी कुछ खास है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बहुत ही साफ है। टेकोमीटर की जगह गियर शिफ्ट इंडिकेटर लगाया गया है।
-
Renault Kwid की सबसे खास चीज 7 इंच का टच स्क्रीन है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नैविगेशन की सुविधा है।
-
Renault Kwid में 800cc, 3-सिलिंडर इंजन है। इंजन में हर सिलिंडर पर चार वॉल्व का इस्तेमाल किया है।
-
Renault Kwid गाड़ी का इंजन 53 बीएचपी और 72Nm का टॉर्क देता है। Renault के मुताबिक Kwid 25.17 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी।
