-

Mukesh Ambani Jai Anmol Ambani: मुकेश अंबानी के बच्चे आकाश, ईशा औऱ अनंत अकसर चर्चा में रहते हैं। इनके बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी के बड़े भतीजे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। अनिल अंबानी (Anil AMbani) और टीना मुनीम के बड़े बेटे का नाम है जय अनमोल अंबानी। आइए जानते हैं जय अनमोल से जुड़ी कुछ बातें:
-
जय अनमोल मुंबई के जॉन कैनन स्कूल से इंटर करने के बाद ब्रिटेन निकल गए। यूके के प्रतिष्ठित वारविक बिजनेस स्कूल से अनमोल ने बीएससी किया है।
-
जय अनमोल ने अपने पिता की कंपनी रिलायंस म्युचुअल फंड से करियर स्टार्ट किया औऱ फिर 2016 में रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में भी शामिल हुए।
-
साल 2019 में जय अनमोल रिलायंस इंफ्रा के डायरेक्टर बने। हालांकि कुछ महीनों बाद उन्होंने इस पद से रिजाइन कर दिया था।
-
जय अनमोल स्कूल के दिनों से ही शेयर मार्केट में पैसा लगाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभी भी स्टॉक एक्सचेंज में खूब इन्वेस्ट करते हैं।जय अनमोल स्कूल के दिनों से ही शेयर मार्केट में पैसा लगाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभी भी स्टॉक एक्सचेंज में खूब इन्वेस्ट करते हैं।
-
जय अनमोल अपनी दादी कोकिला बेन के काफी करीब हैं। दादी भी उन्हें बहुत ज्यादा मानती हैं। जय अनमोल थोड़े शर्मीले स्वभाव के हैं। कई बड़े सेलेब्स की तरह वह भी मीडिया के कैमरों से दूरी बनाकर ही रखते हैं।
-
जय अनमोल को लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास रोल्स रॉयस से लैम्बॉर्गिनी जैसी दुनिया की आलीशान कारें हैं।
-
All Photos: Social Media