
Mukesh Ambani Nita Ambani Isha Piramal: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भले एशिया के सबसे अमीर शख्स हों लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को डाउन टू अर्थ रहने की सीख दी है। ऐसा खुद मुकेश और नीता अंबानी कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं। नीता अंबानी का मानना है कि बच्चे जो देखते हैं वहीं सीखते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था मैं डॉक्टर्स जो मेरा ट्रीटमेंट करते हैं उन्हें थैंक यू नोट भेजती हूं। अभी कुछ दिनों पहले मेरे दातों में कुछ दिक्कत थी तो मैंने डॉक्टर को बुलाया था। -
बकौल नीता अंबानी जब डॉक्टर मेरे चेकअप के लिए आईं तो उनके पास एक थैंक यू नोट था जो ईशा ने उन्हें लिखा था।
-
नीता अंबानी ने तब बताया था कि ईशा का वह नोट देखकर मैं हैरान रह गई औऱ उस दिन से मैं मानने लगी कि बच्चे जैसा देखते हैं वैसा ही सीखते हैं।
-
नीता अंबानी कहती हैं कि मैंने औऱ मुकेश ने हमेशा बच्चों को ये महसूस कराने की कोशिश की है उन्हें अपने लिए लग्जरी कमानी होगी।
-
नीका कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि कैसे उन्होंने बच्चों की परवरिश में मिडिल क्लास वैल्यूज को ध्यान में रखा है। वह स्कूल में अपने बेटों को बतौर पॉकेटमनी 5 रुपए दिया करती थीं।
-
All Photos: Social Media